IPL 2021, CSK vs SRH: MS Dhoni का छक्का देख दिग्गज बोले- आज भी कुछ नहीं बदला | वनइंडिया हिंदी

2021-10-01 215

In the 44th match of IPL 2021, Chennai Super Kings defeated Sunrisers Hyderabad by 6 wickets on Thursday. CSK finished the match with a six. This six came from none other than the bat of the world's best finisher S Dhoni. Dhoni appeared in his old color and finished the match in his own style. CSK captain MS Dhoni hit the winning six of 96 meters long.

IPL 2021 के 44वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई (CSK) ने हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से शिकस्त दी. सीएसके ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया. ये छक्का किसी और ने नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर रहे एस धोनी के बल्ले से आया. धोनी अपने पुराने रंग में नजर आए और उन्होंने अपनी ही स्टाइल में मैच को खत्म किया. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 96 मीटर लंबा विजयी छक्का जड़ा.

#IPL2021 #CSK #MSDhoni